हटके डेस्क: दुनिया अभी कोरोना से जंग लड़ ही रही है। इस महामारी ने लोगों को सफाई की तरफ खासतौर पर ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया। लोग दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से साफ करते हैं। बाहर जाने पर हाथों को बार-बार सैनेटाइज करते हैं। ये वायरस चीन से फैला, जिसके बाद वुहान के मीट मार्केट को बंद करवा दिया गया। कहा गया कि इस मार्केट में गंदगी के बीच बेचे गए मांस से ही कोरोना फैला था। लेकिन लगता है दुनिया को सफाई की तरफ जागरूक करने के बाद भी कुछ लोगों ने कोई सबक नहीं सीखा। तभी तो लंदन के एक रेस्त्रां का जो दृश्य सामने आया है, उसने सभी को हैरान कर दिया। लंदन में गंदगी के बीच खाना बनाने के कारण एक रेस्त्रां का लाइसेंस रद्द कर उसे बंद करवा दिया गया। रेस्त्रां की असलियत तब सामने आई, जब वहां खाना पैक करवाने गई महिला की नजर उनके किचन पर पड़ी।