जिस तिल को खूबसूरती की निशानी मान रही थी महिला, वो ही निकला उसकी मौत का फरमान

Published : Sep 15, 2020, 01:09 PM ISTUpdated : Sep 15, 2020, 04:59 PM IST

हटके डेस्क: बॉलीवुड में तिल पर दिल आने को लेकर आपने कई गाने सुने होंगे लेकिन असल में ये तिल सिर्फ खूबसूरती की निशानी नहीं होते। आपको इन तिलों को लेकर काफी सावधानी  बरतने की जरुरत होती है। सिडनी की एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर ने अपने साथ हुई घटना को लोगों के साथ शेयर किया। महिला की बॉडी में जून के महीने में एक नया तिल नजर आया। लेकिन अपनी फैमिली के इतिहास को देखते हुए उसने इसे इग्नोर करने की जगह डॉक्टर्स से कंसल्ट किया। जिसकी वजह से आज वो जिंदा है। दरअसल, ये तिल कैंसर का कारण हो सकते हैं। इस कारण अगर आपकी बॉडी पर कोई नया तिल अचानक से दिखे तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें। 

PREV
16
जिस तिल को खूबसूरती की निशानी मान रही थी महिला, वो ही निकला उसकी मौत का फरमान

सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल ब्लॉगर ने अपने साथ हुई एक घटना लोगों के साथ शेयर की। इस ब्लॉगर ने पिछले साल अपने पिता को कैंसर के कारण खो दिया था। शख्स को मेलेनोमा था। 

26

ब्लॉगर की पहचान सिडनी में रहने वाली लुइस है के रूप में हुई। तीन महीने पहले लुइस को अपने पैर में एक नया तिल नजर आया। जब वो डॉक्टर के पास गई तो वहां पता चला कि ये खतरनाक कैंसर की शुरुआत थी। 
 

36

अपने इंस्टाग्राम पर लुइस ने अपनी स्टोरी को शेयर की। उसने बताया कि पिछले साल उसने कैंसर से अपने पिता को खो दिया था। कुछ दिनों पहले उसके पैरों पर भी एक नया तिल दिखा। अगर उसके पिता के साथ ऐसा कुछ नहीं होता, तो शायद वो जाँच नहीं करवाती।  

46

लेकिन अपने पिता की वजह से उसने जांच करवाई और उसमें कैंसर की बात पता चली। इस कारण समय पर लुइस की सर्जरी की जा सकी। समय पर जाँच के कारण जीरो स्टेज पर ही कैंसर का पता चल गया था। 
 

56

डॉक्टर्स ने उसके पैर से कैंसर मोल को अलग कर दिया। सर्जरी कर डॉक्टर्स ने उसकी जान बचाई। लुइस ने अपनी सर्वाइवल स्टोरी को लोगों के साथ शेयर किया। साथ ही बताया कि अगर आपकी बॉडी में भी ऐसा कोई निशान अचानक दिखे तो इसे इग्नोर ना करें।  

66

स्किनकेयर डॉट ऑर्ग के मुताबिक, ये कैंसर काफी जानलेवा होता है। अगर आप समय रहते इस कैंसर को स्पॉट  नहीं कर पाते तो ये आपकी जान भी ले लेगा। ऑस्ट्रेलिया में इस कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज मिलते हैं। ये कैंसर ज्यादातर 15 से 39 साल के लोगों को शिकार बनाती है। 
 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories