एंड्रियास गर्सकी की तस्वीर 99 सेंट II, डिप्टीचोन - 24 करोड़ रुपए
एंड्रियास गर्सकी की 99 Cent II Diptychon फोटो भी दुनिया की सबसे महंगी फोटोज़ में से एक है। सुपरमार्केट के अन्दर शेल्फ पर रखे गए सामानों की यह फोटो है। 2007 में सूदबी की एक नीलामी के दौरान यह फोटो 3.34 मिलियन डॉलर (लगभग 24 करोड़ रुपए) में खरीदी गयी थी।