लाखों नहीं, करोड़ों में बिक चुकी है ये मामूली सी दिखने वाली फोटोज, 1 तस्वीर ने फोटोग्राफर को कर दिया मालामाल

हटके डेस्क : हर साल 19 अगस्त को 'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे' मनाया जाता है। ये दिन उन लोगों के लिए होता है जो कैमरे के पीछे रहकर खास पलों को तस्वीरों में कैद करते है। कला की समझ हर इंसान को नहीं होती है पर जिन लोगों को कला का ज्ञान होता हैं वह उसकी कीमत भी उसी तरह से लगाते है। वैसे तो कला की कोई कीमत नहीं होती पर जब बात दुनिया की सबसे खूबसूरत तस्वीरों की जाए तो इनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। तो चलिए, आज 'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे' पर हम आपको दिखाते हैं, दुनिया की सबसे महंगी तस्वीरें।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2020 6:28 AM IST / Updated: Aug 19 2020, 02:41 PM IST
110
लाखों नहीं, करोड़ों में बिक चुकी है ये मामूली सी दिखने वाली फोटोज, 1 तस्वीर ने फोटोग्राफर को कर दिया मालामाल

पीटर लिक की तस्वीर फेंटम - लगभग 49 करोड़ रुपए
पीटर लिक ने फैंटम ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर क्लिक की थी। 9 दिसंबर 2014 को इस तस्वीर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और ये तस्वीर 6.5 मिलियन डॉलर (लगभग 49 करोड़ रुपए) की बिकी थी। पीटर कहते हैं कि मेरी सभी फोटो का उद्देश्य नेचर की पावर को कैप्चर करना है और तस्वीर को इस तरह दिखाना हैं कि लोग इमोशनली इससे जुड़ सकें।

210

एंड्रियास गर्सकी की तस्वीर  राइन II - 32 करोड़ रुपए 
राइन II नाम की यह फोटो दुनिया की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली फोटो है। साल 2011 में नीलामी के दौरान यह फोटो 4.3 मिलियन डॉलर (32 करोड़ रुपए) में खरीदी गयी थी। ये फोटो जर्मन विजुअल आर्टिस्ट एंड्रियास गर्सकी ने 1999 में ली थी। 

310

सिंडी शर्मन की तस्वीर अनटाइटल्ड # 96 - 29 करोड़ रुपए
"राइन II" से पहले, सिंडी शेरमैन की बनाई तस्वीर दुनिया में सबसे ज्यादा महंगी थी। पोर्ट्रेट तस्वीरों के लिए जाने जाने वाले सिंडी शर्मन ने ये तस्वीर 1981 में बनाई। "अनटाइटल्ड # 96" नाम की यह तस्वीर 3.9 मिलियन डॉलर (लगभग 29 करोड़ रुपए)में बिकी थी। 

410

गिल्बर्ट और जॉर्ज की तस्वीर टू हर मजेस्टी (To Her Majesty )- 27 करोड़ रुपए
गिल्बर्ट और जॉर्ज लाइफ और वर्क पार्टनर दोनों है। गिल्बर्ट और जॉर्ज की यह तस्वीर 1973 में खींची गई थी और इसकी कीमत 3.7 मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपए) हैं।

510

जेफ वॉल की तस्वीर डेड ट्रूप्स टॉक -  27 करोड़ रुपए
कनाड़ा के कलाकार जेफ वॉल को large-scale back-lit cibachrome तस्वीरों के लिए जाना जाता है। उनकी ये तस्वीर टॉप 5 तस्वीरों में से एक है। वॉल ने 2002 में हासेलब्लैड पुरस्कार भी जीता है।

610

रिचर्ड प्रिंस की तस्वीर अनटाइटल्ड (काउबॉय) - 25 करोड़ रुपए
रिचर्ड प्रिंस की अनटाइटल्ड (काउबॉय) तस्वीर सबसे महंगी तस्वीर की लिस्ट में छठवें नंबर पर है। अनटाइटल्ड  (काउबॉय) प्रिंस की बेहतरीन तस्वीरों में से एक है। साल 2001 में यह तस्वीर 3.4 मिलियन डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपए) की बिकी थी।

710

एंड्रियास गर्सकी की तस्वीर 99 सेंट II, डिप्टीचोन - 24 करोड़ रुपए
एंड्रियास गर्सकी  की  99 Cent II Diptychon फोटो भी दुनिया की सबसे महंगी फोटोज़ में से एक है। सुपरमार्केट के अन्दर शेल्फ पर रखे गए सामानों की यह फोटो है। 2007 में सूदबी की एक नीलामी के दौरान यह फोटो 3.34 मिलियन डॉलर (लगभग 24 करोड़ रुपए) में खरीदी गयी थी। 

810

एंड्रियास गर्सकी की तस्वीर लॉस एंजिल्स -  21 करोड़ रुपए
एंड्रियास गर्सकी 1990 के दशक के बेहतरीन फोटोग्राफर में से एक रहे हैं। उनकी लॉस एंजिल्स तस्वीर1998 में 2.9 मिलियन डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपए)की बिकी थी।

910

एडवर्ड स्टीचेन की तस्वीर द पॉन्ड - मूनलाइट - 21 करोड़ रुपए
द पॉन्ड-मूनलाइट 2006 में  2.9 मिलियन डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपए)की बेची गई थी। इस तस्वीर में स्टीचेन ने आटोक्रोम का पहली बार इस्तेमाल किया था। इसकी दो कॉपियां हैं एक नीलामी में बेची गई और एक द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में रखी हैं।

1010

सिंडी शर्मन की तस्वीर अनटाइटल्ड #153 - 20 करोड़ रुपए
ये तस्वीर थोड़ी डरावनी जरुर हैं पर दुनिया की सबसे महंगी तस्वीरों में से एक हैं। सिंडी शर्मन ने ये तस्वीर 1985 में बनाई थी। ये तस्वीर निलामी में 2.7 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपए)की बिकी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos