आने वाली है कमायत की 'रात', भरी दोपहर काला पड़ जाएगा नीला आसमान, दिन में छा जाएगा अंधेरा

हटके डेस्क: दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। लोग कोरोना के कारण पहले से ही दहशत में है लेकिन साल 2020 अभी और भी काफी कुछ दिखाने वाला है। पिछले साल 26 दिसंबर को दुनिया के कई इलाकों में सूर्य ग्रहण देखने को मिला था। उस समय कई देशों में भरी दोपहर को आसमान काला पड़ गया था। अब एक बार और ऐसा ही कुछ होने वाला है। एस्ट्रोलॉजर्स के मुताबिक, 21 जून को लोगों को आसमान में सूरज का अजीबोगरीब रूप देखने को मिलेगा। अभी मलेशिया में इस ग्रहण के देखे जाने की संभावना जताई गई है। लेकिन कई एस्ट्रोलॉजर्स का कहना है कि दुनिया के और भी कई इलाकों में ये ग्रहण देखने को मिलेगा... 
 

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2020 6:54 PM / Updated: May 27 2020, 10:43 AM IST
18
आने वाली है कमायत की 'रात', भरी दोपहर काला पड़ जाएगा नीला आसमान, दिन में छा जाएगा अंधेरा

पिछले साल 26 दिसंबर को पूर्ण सूर्य ग्रहण का नजारा दिखा था। उस दोपहर, आसमान काला पड़ गया था और लोग डर गए थे। 

28

कई लोगों ने तब कहा था कि उन्होंने ऐसा सूर्य ग्रहण कभी नहीं देखा था। ऐसा लग रहा था जैसे दुनिया खत्म होने वाली है। 

38

 यह एक अवास्तविक अनुभव था और यह निश्चित रूप से लोगों के मन से जुड़ा था। कई लोगों ने उस लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया था। 
 

48

अब कोरोना काल में फिर से वैसा ही नजारा देखने को मिलने वाला है। एस्ट्रोलॉजर्स ने दावा किया है कि 21 जून तो ऐसा ही एक सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा। 
 

58

जहां मलेशिया में लोग आधा ग्रहण देख पाएंगे वहीं नॉर्दर्न स्टेट्स में लोगों को पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा। 

68

इस बार ये ग्रहण दोपहर के 3:57 बजे लगेगा। एस्ट्रोनॉमर्स ने इसे रिंग ऑफ फायर एक्लिप्स बताया है। 

78

आपको बता दें कि 21 जून को पूर्ण ग्रहण से 2 हफ्ते पहले लूनर एक्लिप्स पड़ेगा। 

88

इसके लिए 6 जून की तारिख एस्ट्रोलॉजर्स ने दी है। सुबह 3:24 में ये ग्रहण लगेगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos