हटके डेस्क: दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। लोग कोरोना के कारण पहले से ही दहशत में है लेकिन साल 2020 अभी और भी काफी कुछ दिखाने वाला है। पिछले साल 26 दिसंबर को दुनिया के कई इलाकों में सूर्य ग्रहण देखने को मिला था। उस समय कई देशों में भरी दोपहर को आसमान काला पड़ गया था। अब एक बार और ऐसा ही कुछ होने वाला है। एस्ट्रोलॉजर्स के मुताबिक, 21 जून को लोगों को आसमान में सूरज का अजीबोगरीब रूप देखने को मिलेगा। अभी मलेशिया में इस ग्रहण के देखे जाने की संभावना जताई गई है। लेकिन कई एस्ट्रोलॉजर्स का कहना है कि दुनिया के और भी कई इलाकों में ये ग्रहण देखने को मिलेगा...