हटके डेस्क: दुनिया में कई तरह के जीव-जंतु मौजूद हैं। हर किसी की अपनी खासियत है। हालांकि, समय के साथ कई जीव अब विलुप्त हो चुके हैं या विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं। इन्हीं में से एक है चटख रंग के मेंढक। इस मेंढक की तस्करी काफी ज्यादा होती है। इन मेंढकों के पीठ पर पीले और काले रंग की धारियां होती है। दिखने में ये भले ही काफी खूबसूरत दिखें, लेकिन असल में ये काफी जहरीले होते हैं। इनका नाम है पॉइजन डार्ट। ये मेंढक पृथ्वी के सबसे जहरीले जीवों में से एक है। एक मेंढक के जहर से 10 लोगों की जान जा सकती है। लेकिन फिर भी इसे खरीदने के लिए करोड़ों खर्च करने को तैयार रहते हैं। मार्केट में इस 1 जहरीले मेंढक की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है।