हटके डेस्क: साल 2020 का स्वागत दुनिया ने काफी ज़ोर-शोर से किया था। सबने अपने हिसाब से प्लानिंग की थी। इस साल कई नए सपने पूरे होने थे और कई नए आयाम छूने थे। लेकिन साल 2020 काफी मनहूस साबित हुआ। साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की आग से हुई। इस आग ने करोड़ों जानवरों को जिन्दा जला दिया। इसके बाद कोरोना का कहर ऐसा टूटा कि दुनिया के कई देश लाशों के ढेर में बदल गए। अभी दुनिया कोरोना से जंग लड़ ही रही थी कि साइंटिस्ट्स ने एक और विपदा लोगों के सामने रख दी। दरअसल, आर्कटिक में भीषण आग लगी हुई है। जंगलों की ये आग तेजी से फ़ैल रही है, जिससे पृथ्वी का तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया है।
साइंटिस्ट्स ने दुनिया को बताया कि आर्कटिक में हर साल लगने वाली आग के मुकाबले इस साल ज्यादा आग लगेगी। इससे तापमान में भारी बढ़त होगी और लोगों को इसका भारी खामियाजा भुगतना होगा।
27
Copernicus Atmosphere Monitoring Service (CAMS) ने अपने सर्वे में पाया कि इस साल पृथ्वी के इस हिस्से में तापमान पहले से ज्यादा है। ऐसे में जब सैटेलाइट इमेजेस का सहारा लिया गया तो साइबेरिया और ग्रीनलैंड में आग की लपटें नजर आई।
37
उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल तापमान काफी ज्यादा है। CAMS के सीनियर साइंटिस्ट्स ने बताया कि जब तापमान में बढ़त देखी गई तब उन्होंने इस आग जिसे उन्होंने ज़ोंबी फायर का नाम दिया है, को सैटेलाइट इमेजेस में देखा। हालांकि ग्राउंड लेवल में अभी पुष्टि बाकी है।
47
बीते साल की आग की अगर बात करें तो उस दौरान लगी आग के कारण 50 मेगाटन कार्बन डाइऑक्साइड पर्यावरण में पाया गया था। साइंटिस्ट का कहना है कि इस बार ये इससे कई गुना अधिक होगा।
57
साथ ही पर्यावरणविदों ने कहा कि पिछले साल 1 लाख फुटबॉल पिचेस जितनी जमीन बर्बाद हुई थी। इस बार आग लगी है तो वो और ज्यादा तबाही मचाएगी।
67
इस आग से जहां पृथ्वी गर्म होगी वहीं बर्फ भी तेजी से पिघलेगी। इससे जलस्तर भी बढ़ेगा। साथ ही दुनिया में और भी कई तरह की परेशानियां देखने को मिलेगी।
77
इस खबर के बाद लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया है। लोगों का कहना है कि शायद 2020 दुनिया को खत्म करके ही मानेगा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News