चेतावनी: चीन में हर दिन होंगी इतनी हजार मौतें, नए साल पर आफत बनकर टूटेगा कोरोना

China Covid Latest Updates: कोरोना वायरस के चलते इन दिनों चीन में हालात बद से बदतर हैं। हालांकि, नए साल यानी 2023 के शुरुआती कुछ महीनों में कोरोना अभी और कहर ढाने वाला है। हेल्थ से जुड़ी जानकारियों का विश्लेषण करने वाली यूके की एक संस्था एयरफिनिटी (Airfinity) ने डराने वाली भविष्यवाणी की है। इसके मुताबिक, नए साल में चीन अभी और बुरे हालात देखने वाला है। वहां हर दिन करीब 25 हजार लोगों की मौत होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 जनवरी, 2023 तक चीन में मौतों का आंकड़ा करीब 5.84 लाख तक पहुंच जाएगा। 

Ganesh Mishra | Published : Jan 1, 2023 1:42 PM IST / Updated: Jan 01 2023, 07:17 PM IST
18
चेतावनी: चीन में हर दिन होंगी इतनी हजार मौतें, नए साल पर आफत बनकर टूटेगा कोरोना

यूके की एक रिसर्च फर्म एयरफिनिटी (Airfinity) के मुताबिक, चीन में 13 जनवरी, 2023 तक कोरोना की ये लहर अपने पीक पर होगी। इस दौरान एक दिन में करीब 37 लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं। 

28

इसके 10 दिन बाद यानी 23 जनवरी, 2023 तक मौतों की संख्या पीक पर होगी। तब एक दिन में करीब 25 हजार लोगों के मारे जाने की आशंका है। फर्म के आंकड़ो के मुताबिक, इस तारीख तक चीन में मौतों की संख्या 5,84,000 तक पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं, अप्रैल के आखिर तक मौतों का आंकड़ा 17 लाख तक पहुंच सकता है।

38

बता दें कि Airfinity का मॉडल चीन के अलग-अलग प्रांतों की स्टडी पर बेस्ड है। महामारी एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी की है कि पहला पीक उन इलाकों में आएगा, जहां वर्तमान में केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। दूसरी पीक में चीन के बाकी प्रांतों में मामले बढ़ेंगे। 

48

दूसरी पीक पर चीन में रोजाना आने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 लाख तक पहुंच सकता है। इसमें शहरों के अलावा ग्रामीण इलाके ज्यादा प्रभावित होंगे। बता दें कि चीन शुरू से ही अपने यहां की कोविड से जुड़ी जानकारी को छुपा रहा है। पूरी दुनिया में इस महामारी के फैलने की सबसे बड़ी वजह यही है।

58

ब्रिटिश फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इस समय हर दिन करीब 9 हजार लोग कोरोना से मर रहे हैं। लेकिन चीन ने 30 दिसंबर के बाद से अब तक सिर्फ 1 मौत दर्ज की है। चीन के सरकारी आंकड़े और सोशल मीडिया पर आ रहीं तस्वीरें और वीडियो बिल्कुल अलग कहानी बयां कर रहे हैं। 

68

चीन अन्य देशों के बजाय न्यूक्लिक एसिड परीक्षण के साथ कोरोना संक्रमितों को सांस लेने में दिक्कत से मरने पर ही उसे कोविड से हुई मौत में गिन रहा है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव होने के 28 दिन के भीतर मरने वाले को ही वो कोविड से हुई मौत में गिनता है। अगर किसी की मौत 28 दिन बाद होती है तो वो इसे कोरोना से हुई मौत नहीं मानता। 
 

78

वहीं, चीन में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए यूरोपीय देशों ने यहां से आने वाले यात्रियों के लिए सख्त कोविड नियम लागू कर दिए हैं। ब्रिटेन की सरकार ने शुक्रवार को चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नए प्रतिबंधों की घोषणा की, जो 5 जनवरी से लागू होंगे। इनके मुताबिक, चीन से फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों को कोविड जांच की 48 घंटे पुरानी नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। 

88

फ्रांस सरकार ने भी चीन से आने वाले यात्रियों से डिपार्चर के दो दिनों के भीतर निगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट मांगनी शुरू कर दी है। 1 जनवरी से इस नियम के लागू होने की उम्मीद है। इसी तरह, स्पेन की सरकार ने चीन से आने वाले टूरिस्टों के लिए निगेटिव कोविड जांच रिपोर्ट कम्पल्सरी कर दिया है। 
 

ये भी देखें : 

China Covid: इलाज करते करते बेहोश हो रहे डॉक्टर, चीन से आ रहीं कोरोना की डरावनी तस्वीरें

चीन के श्मशानों में लाशों का अंबार, कोई शव उठाने वाला नहीं; इस काम के लिए अब की जा रहीं भर्तियां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos