कोरोना से खौफ में आया अमेरिका, एक दिन में ही तीन गुना बढ़ गए मौत के मामले

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के सामने दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी झुकता दिखाई दे रहा है। 19 मार्च 2020 तक अमेरिका में कोरोना के 10,491 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले यहां कोरोना के 3404 मामले सामने आए थे। गुरुवार से पहले यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 53 थी, जो कि गुरुवार को तीन गुना बढ़कर 150 हो गई। दुनिया के किसी भी देश के पास इस वायरस का इलाज नहीं है, अमेरिका अभी भी मलेरिया की पुरानी दवाइयों के जरिए इसका इलाज कर रहा है। हालांकि इस वायरस के टीके का परीक्षण इंसानों पर शुरू हो चुका है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 12:09 PM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:53 PM IST

110
कोरोना से खौफ में आया अमेरिका, एक दिन में ही तीन गुना बढ़ गए मौत के मामले
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहा है, कि अचानक संक्रमण और मौत के मामले इतने ज्यादा कैसे बढ़ गए।
210
अमेरिका में कोरोना के टीके पर काम चल रहा है और पूरी दुनिया को उम्मीद है कि जल्द ही इस वायरस का टीका खोज लिया जाएगा।
310
ट्रंप ने अपने नर्स और डॉक्टरों से कहा है कि एक्सपर्ट की तरह लोगों का इलाज करें ताकि वैज्ञानिकों को इस वायरस का तोड़ निकालने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके।
410
अमेरिका के 50 राज्यों में CDC सेंटर बनाया गया है, इन्हीं सेंटरों से सभी मरीजों के बारे में जानकारी मिल रही है।
510
अमेरिका में विदेशों की यात्रा करके वापस लौटे 290 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इन सभी लोगों का इलाज जारी है।
610
अमेरिका के CDC सेंटर में 310 लोग गंभीर हालात में हैं। डॉक्टर इनका भी इलाज कर रहे हैं।
710
10,491 मरीजों में से 9,842 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें से 150 लोगों की मौत हो चुकी है।
810
फिलहाल अमेरिका मलेरिया की पुरानी दवाई के जरिए लोगों का इलाज कर रहा है।
910
कोरोना के कारण पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है।
1010
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तहलका मचा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos