कोरोना से जंग के लिए सेना ने 10 दिन में बनाया 4 हजार बेड का हॉस्पिटल, चीन से भी आगे निकला यह देश

लंदन. दुनिया भर में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। दुनिया के 195 से अधिक देशों में 8.5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं तो 42 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए सेना बुलाकर ब्रिटेन ने 10 दिनों में 4000 बेड का इमरजेंसी हॉस्पिटल तैयार कर लिया है। इसे नाइटेंगल हॉस्पिटल नाम दिया गया है। आज यानी बुधवार से इस हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज शुरू भी हो सकता है। इससे पहले चीन ने 10 दिन में एक हजार बेड का हॉस्पिटल बनाया था। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 12:37 PM
119
कोरोना से जंग के लिए सेना ने 10 दिन में बनाया 4 हजार बेड का हॉस्पिटल, चीन से भी आगे निकला यह देश
पूर्वी लंदन के डॉकलैंड जिले में एक्सेल कन्वेंशन सेंटर था। कन्वेंशन सेंटर को ही बदलकर हॉस्पिटल बनाया गया है। हॉस्पिटल में दो-दो हजार बेड वाले दो वार्ड बनाए गए हैं।
219
कोरोना के खिलाफ जारी जंग में राहत देने के लिए ब्रिटेन में बनाए जा रहे 4000 बेड के अस्पताल के निर्माण के लिए 200 सेना के जवान लगे हुए थे।
319
आर्मी के जवान इंजीनियर, डॉक्टर्स की टीम को को सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे थे। इसके साथ सेना के जवान सारे संसाधनों का बंदोबस्त कर रहे थे।
419
दो बार इराक और एक बार अफनागिस्तान का दौरा कर चुके कर्नल एशलेग बोरेम ने कहा है कि ये हॉस्पिटल तैयार करना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मिशन हो गया था।
519
कर्नल एशलेग ने कहा कि ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रही है। उन्होंने कहा कि मिलिट्री का हमेशा एक ही उद्देश्य होता है- लोगों की जान बचाना। एशलेग ने 1992 में मिलिट्री ज्वाइन की थी और कुछ ही हफ्ते में रिटायर होने वाले हैं।
619
लंदन के अलावा ब्रिटेन मैनचेस्टर, बर्मिंघम और ग्लासको में भी इमरजेंसी हॉस्पिटल तैयार कर रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
719
ब्रिटेन में अब तक 25,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और आने वाले दिनों में ये आकड़ा काफी बढ़ सकता है।
819
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 1700 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
919
इससे पहले चीन ने भी वुहान में 10 दिनों में एक हजार बेड का हॉस्पिटल तैयार किया था। फरवरी में चीन में बनाए गए इमरजेंसी हॉस्पिटल की भी दुनियाभर में चर्चा हुई थी।
1019
ब्रिटेन में संक्रमित मरीजों की संख्या 25,150 है। जिसमें से 1789 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 138 लोग कोरोना को हराकर वापस लौट चुके हैं।
1119
ब्रिटेन में मौजूदा समय में 23,226 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। हैरान करने वाली बात यह है कि रोजाना संक्रमण के 2-3 हजार केस आ रहे हैं।
1219
सेना के जवान हॉस्पिटल को तैयार करने में जुटे हुए हैं।
1319
कोरोना संक्रमित मरीजों को तत्काल राहत देने के लिए ब्रिटेन में अस्थायी हॉस्पिटल तैयार किया गया है।
1419
4000 बेड के अस्थायी हॉस्पिटल को तैयार करने में जुटे सेना के जवान।
1519
हॉस्पिटल तैयार किए जाने को लेकर स्थितियों पर चर्चा करते सेना के अफसर और इंजीनियरों की टीम।
1619
ब्रिटेन में तैयार किया गया 4000 बेड का हॉस्पिटल।
1719
हॉस्पिटल में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा एक जवान।
1819
4000 बेड के इस वैकल्पिक हॉस्पिटल में रखे गए मेडिकल उपकरण और बेड।
1919
हॉस्पिटल तैयार होने के बाद स्थितियों का जायजा लेते सेना के अफसर।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos