सिडनी. ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण ने जानवरों को बुरी तरह प्रभावित किया है। यहां करीब 480 मिलियन यानी 48 करोड़ जानवरों और पक्षियों की मौत हो चुकी है। इस आग में हजारों कोआला (एक तरह का भालू) भी मारे गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में सितंबर से आग लगी है। इस आग में अब तक 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस आग में हजारों घर जल चुके हैं। लोगों को आग प्रभावित इलाकों से बाहर भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है यह आग एक प्राकृतिक घटना है। यह सूखा, रिकॉर्ड स्तर पर गर्मी और तेज हवाओं के चलते फैल गई है।