ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग में 48 करोड़ जानवर, पक्षियों की मौत, तस्वीरों मे दर्दनाक मंजर देखें

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण ने जानवरों को बुरी तरह प्रभावित किया है। यहां करीब 480 मिलियन यानी 48 करोड़ जानवरों और पक्षियों की मौत हो चुकी है। इस आग में हजारों कोआला (एक तरह का भालू)  भी मारे गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में सितंबर से आग लगी है। इस आग में अब तक 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस आग में हजारों घर जल चुके हैं। लोगों को आग प्रभावित इलाकों से बाहर भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है यह आग एक प्राकृतिक घटना है। यह सूखा, रिकॉर्ड स्तर पर गर्मी और तेज हवाओं के चलते फैल गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 1:58 PM IST / Updated: Jan 04 2020, 08:17 AM IST
111
ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग में 48 करोड़ जानवर, पक्षियों की मौत, तस्वीरों मे दर्दनाक मंजर देखें
अमेरिकी वेबसाइट हफपोस्ट के मुताबिक, सिडनी यूनिवर्सिटी के इकोलॉजिस्ट्स के मुताबिक, इस आग में करीब आधा बिलियन (48 करोड़) जानवरों और पक्षियों की मौत हुई है।
211
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में सितंबर से आग लगी है। अब तक हजारों घर जल चुके हैं। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, हजारों कोआला इस आग का शिकार हो चुके हैं।
311
ऑस्ट्रेलिया में बड़ी संख्या में कोआला पाए जाते हैं। अकेले साउथ वेल्स में ही करीब 28 हजार कोआला हैं। लेकिन इस आग से उनकी संख्या में काफी कमी आई है। करीब 30% कोआला इस आग का शिकार हुए हैं।
411
ऑस्ट्रेलिया के मंत्री एस लेय ने कहा, हमें इस बारे में जानकारी है, जैसे ही आग कम होगी, उनके लिए इंतजाम किए जाएंगे।
511
ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण आग के बीच प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को ऐसे संकेत दिये कि वह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा रद्द कर सकते हैं। यह यात्रा 13 जनवरी से होने वाली है।
611
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने गुरुवार को आपात स्थिति की घोषणा करते हुए सड़कों को बंद कर दिया है और निवासियों, पर्यटकों को वहां से निकाला जा रहा है।
711
प्रशासन ने लोगों से प्रभावित इलाकों से खुद निकल सकने की स्थिति में वहां से दूसरे स्थानों पर जाने की अपील की है। इसके साथ ही ग्रामीण दमकल सेवा विभाग भी सप्ताहांत पर मुश्किल हालात से निपटने की तैयारी में जुटा है।
811
कई जगहों पर तापमान 40 से ऊपर चला गया। फंसे हुए पर्यटकों को भी निकाला जा रहा है। स्कॉट मॉरिसन ने कहा, पर्यावरण की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
911
न्यू साउथ वेल्स में आग लगने से 40 लाख हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई। यहां पुलिस ने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।
1011
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने पर्यटकों को आगाह किया है कि तेज हवा चलने के कारण जंगलों में लगी आग फैल सकती है। इसके साथ ही सरकार ने दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में मौजूद हजारों पर्यटकों को 48 घंटे के भीतर क्षेत्र खाली करने का आदेश दिया है।
1111
मलाकूटा शहर के करीब 4,000 लोग भाग कर तट की ओर चले गए, क्योंकि हवा की दिशा की वजह से आग उनके घरों तक पहुंच रही है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos