New Year 2022: ऑस्ट्रेलिया में 2022 का ग्रैंड वेलकम, जमकर हुई आतिशबाजी, देखें तस्वीरें

Published : Jan 01, 2022, 02:31 AM ISTUpdated : Jan 01, 2022, 02:35 AM IST

सिडनी। कोरोना के खतरे के बीच दुनिया भर में पूरे हर्शोल्लास के साथ नए साल का स्वागत किया गया। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न आतिशबाजी कर मनाया गया। सिडनी के ओपेरा हाउस और सिडनी हार्बर ब्रिज पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में लोगों ने आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया। देखें आतिशबाजी की खास तस्वीरें...

PREV
19
New Year 2022: ऑस्ट्रेलिया में 2022 का ग्रैंड वेलकम, जमकर हुई आतिशबाजी, देखें तस्वीरें

नए साल के स्वागत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर पर जमकर आतिशबाजी की गई। पटाखों से निकली रंगीन रोशनी से पूरा आकाश जगमग हो गया।

29

ऑस्ट्रेलिया में 31 दिसंबर, 2021 को नए साल की पूर्व संध्या समारोह के दौरान सिडनी बंदरगाह पर आतिशबाजी की गई। 

39

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल की पूर्व संध्या समारोह के दौरान सिडनी हार्बर ब्रिज के ऊपर आतिशबाजी की गई।   

49

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में नए साल की पूर्व संध्या समारोह के दौरान एलेक्जेंड्रा गार्डन में अपनी मां के साथ आतिशबाजी देखती बच्ची। 

59

थाईलैंड के बैंकॉक के चाओ प्रया नदी पर नए साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी की गई। यहां बड़ी संख्या में लोग आतिशबाजी शो देखने के लिए जुटे।

69

ताइवान के ताइपे में नए साल की पूर्व संध्या समारोह के दौरान आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी के दौरान Taiwan skyline और Taipei 101 रोशनी से जगमग हो गया।

79

फिलीपींस के क्यूजोन सिटी के मेमोरियल सर्कल में साल 2020 के स्वागत के लिए जश्न मनाया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई।

89

फिलिस्तीन के गाजा सिटी में अल-जौहरा टावर के सामने आतिशबाजी करता एक व्यक्ति। मई में इजरायल के हवाई हमलों में इस टावर को निशाना बनाया गया था। 

99

रूस के नोवोसिबिर्स्क के लेनिन स्क्वायर पर बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जुटे। इस दौरान युवकों ने आतिशबाजी की।

Recommended Stories