4- मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट :
कब - 12 मार्च, 1993
आतंकियों ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में करीब 12 बम धमाके किए थे। इस हमले में 257 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड टाइगर मेमन था, जिसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की मदद से हमले को अंजाम दिया था। इसमें टाइगर के भाई याकूब मेमन और उसकी फैमिली के सदस्य सुलेमान, ईशा, युसुफ और अयूब भी शामिल थे। याकूब मेमन को 2015 में फांसी पर लटकाया जा चुका है।