कोरोना से जंग के मामले में सबसे आगे निकला ये देश, बना डाली 4 वैक्सीन, नवंबर से लगने लगेगा लोगों को टीका

Published : Sep 16, 2020, 03:17 PM IST

बीजिंग. दुनियाभर में कोरोना वायरस के 2.9 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 9.3 लाख  लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन को लेकर चीन से अच्छी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चीन में नवंबर से वैक्सीन आम लोगों के लिए नवंबर तक उपलब्ध हो जाएगी। यह दावा चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अधिकारी ने किया है। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, चीन की 4 कोरोना वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के आखिरी चरण में हैं।  

PREV
15
कोरोना से जंग के मामले में सबसे आगे निकला ये देश, बना डाली 4 वैक्सीन, नवंबर से लगने लगेगा लोगों को टीका

इससे पहले ही चीन में हेल्थ वर्कर्स समेत आवश्यक सेवाओं में जुड़े लोगों के लिए तीन वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत दे दी गई है। इन लोगों में इमरजेंसी यूज प्रोग्राम के तहत वैक्सीन लगाई जा रही है। यह प्रोग्राम जुलाई में शुरू हुआ।
 

25

वहीं,  चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की बायोसेफ्टी एक्सपर्ट गुइझेन ने सोमवार को बताया कि वैक्सीन के फेज 3 ट्रायल आसानी से हो रहे हैं और नवंबर आखिरी या दिसंबर की शुरुआत में वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है। 

35

गुइझेन ने बताया कि उन्होंने खुद अप्रैल में वैक्सीन लगवाई थी। उन्हें अभी तक कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि, यह इस बात का जिक्र नहीं किया कि उन्होंने कौन सी वैक्सीन लगवाई। 

45

चीन की कंपनी सिनोफॉर्म और सिनोवैक बायोटेक चीन के इमरजेंसी प्रोग्राम के तहत तीन वैक्सीन पर काम कर रही है। 

55

 चौथी वैक्सीन कैनसिनो बायोलॉजिक्स ने बनाई है, इसे चीनी सेना के इस्तेमाल के लिए इजाजत दे दी गई है। चीन की सेना जून से ही इसका इस्तेमाल कर रही है। 

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories