बीजिंग. दुनियाभर में कोरोना वायरस के 2.9 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 9.3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन को लेकर चीन से अच्छी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चीन में नवंबर से वैक्सीन आम लोगों के लिए नवंबर तक उपलब्ध हो जाएगी। यह दावा चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अधिकारी ने किया है। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, चीन की 4 कोरोना वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के आखिरी चरण में हैं।