FlightRadar23 के आंकड़ों के अनुसार, उड़ान के बारे में अंतिम जानकारी मिली थी कि यह स्थानीय समयानुसार 14:22 बजे 3,225 फीट की ऊंचाई पर थी। 2010 में पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के यिचुन में एक घातक विमान हादसे के बाद से चीन में यह पहली हवाई दुर्घटना है।