वॉशिंगटन. कोरोना वायरस से दुनियाभर में हाहाकार मचा है। अब तक 33 लाख केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 2.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इनमे से 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के अब तक 10.9 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 63861 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के बाद इटली, स्पेन, ब्रिटेन, जर्मनी सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं। उधर, जर्मनी ने 4 मई से लॉकडाउन में ढिलाई का ऐलान किया है। यहां सोमवार से म्यूजियम, चर्च, छोटी दुकानें और खेल के मैदान खोले जा सकेंगे। हालांकि, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। आईए जानते हैं कहां कैसे हाल हैं...