दुनिया में चीन ने फैलाया कोरोना, WHO ने माना वायरस फैलाने में वुहान मार्केट की भूमिका

जेनेवा. दुनिया भर में जारी कोरोना के कहर के बीच संक्रमण प्रसार को लेकर चीन और अन्य देशों के बीच तनातनी जारी है। इन सब के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आखिरकार मान लिया है कि कोरोना के फैलने में चीन की बड़ी भूमिका रही। उसने माना कि चीन की वुहान मार्केट कोरोना वायरस के प्रसार में एक बड़ी वजह बनी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के फूड सेफ्टी जूनॉटिक वायरस एक्सपर्ट डॉ. पीटर बेन ऐंबरेक ने जेनेवा में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वुहान की वेट मार्केट ने इसमें भूमिका निभाई है, यह साफ है लेकिन क्या भूमिका है इस दिशा में और ज्यादा रिसर्च की जरूरत है। 

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2020 7:30 AM IST

110
दुनिया में चीन ने फैलाया कोरोना,  WHO ने माना वायरस फैलाने में वुहान मार्केट की भूमिका

फूड सेफ्टी जूनॉटिक वायरस एक्सपर्ट डॉ. पीटर ने चीन पर लगाए जा रहे अमेरिका के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह जानने में एक वर्ष का समय लग गया था कि मर्स (मिडिल ईस्ट रेसिपिरेटरी सिंड्रोम) का सोर्स ऊंट है। इसी प्रकार कोरोना के मामले में अभी भी देर नहीं हुई है।

210

WHO ने कहा कि इस शहर में वायरस कहीं और से आया या इस वेट मार्केट से वायरस बाहर गया यही शोध का विषय है। लेकिन यह सवाल जरूर उठता है कि कोरोना वायरस के फैलाव में इस शहर की भूमिका कितनी थी। 

310

चीन के पास जांच के सभी साधन 
WHO ने कहा कि हमारे लिए अभी सबसे अधिक जरूरी इस वायरस का प्रसार रोकना है। चीन पर बात करते हुए पीटर ने यह जरूर कहा कि जांच की बात की जाए तो चीन के पास जांच के सभी साधन हैं और बहुत से योग्य रिसर्चर्स भी हैं। 

410

लेकिन कभी-कभी समूहों और शोधकर्ताओं के साथ और दुनिया भर के लोगों के साथ विचार-विमर्श और सहयोग करना बहुत उपयोगी होता है, जिससे एक समान मुद्दों पर अपने अनुभवों को सभी बांट सकें। 

510

वेट मार्केट के लिए नियम की जरूरत 
साथ ही पीटर ने दुनियाभर में वेट मार्केट्स के लिए नियमों की जरूरत भी बताई। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की सुविधाओं को सुधारने और कुछ को बंद करने की भी जरूरत है। वेस्ट मैनेजमेंट, लोगों, सामान के मूवमेंट और जिंदा जानवरों को प्रॉडक्ट्स से अलग करने पर ध्यान देना होगा। 

610

चीन ने जनवरी में बंद किया था मार्केट 
चीन का वुहान वेट मार्केट, जहां से कोरोना फैलने की आशंका शुरू से ही जताई जा रही है। इस मार्केट को चीन ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जनवरी में ही बंद करने का फैसला लिया था और वन्यजीवों के व्यापार और खपत पर अस्थाई प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। 

710

अमेरिका ने ठहराया चीन को जिम्मेदार 
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने फिर दोहराया कि इस बात के सबूत हैं कि चीन के वुहान मार्केट से ही कोरोना वायरस फैला है। शुक्रवार को पोम्पियो ने एक इंटरव्यू में कहा कि चीन ने पूरी दुनिया से कोरोना के डेटा को छिपाए रखा।

810

ट्रंप रोक चुके हैं WHO का फंड 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी शुक्रवार को कहा कि वो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को लेकर जल्द ही बड़ा ऐलान करेंगे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप विश्व स्वास्थ्य संगठन पर चीन के हाथों की कठपुतली होने का आरोप लगाते हुए फंड बंद कर चुके हैं।

910

वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना का कहर 
कोरोना संक्रमण की शुरूआत चीन के हुबोई प्रांत के वुहान शहर से शुरू हुआ। यहां दिसंबर 2019 में कोरोना का पहला मरीज मिला था। जिसके बाद इसका असर दुनिया भर में बढ़ता चला गया। चीन में कोरोना संक्रमण से 82 हजार 887 लोग संक्रमित हुए, जिसमें 4633 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अबतक 78 हजार 46 लोग ठीक हो चुके हैं। चीन के अस्पताल में अभी भी 208 लोग भर्ती हैं। 

1010

दुनिया में कोरोना का कहर 
कोरोना का संक्रमण दुनिया में बढ़ता जा रहा है। अब तक 40 लाख 12 हजार 848 लोग संक्रमित हैं। जबकि अबतक 2 लाख 76 हजार 216 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कहर से अमेरिका बुरी तरह से प्रभावित है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख 21 हजार 785 है। जबकि अब तक 76 हजार 615 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos