बीजिंग. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना का संक्रमण अब पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। चीन पर पिछले 2-3 महीनों से आरोप लग रहा है कि उसने संक्रमण और मौत के आंकड़ों को छिपाया है। लगातार लगाए जा रहे इन आरोपों का कोई पुख्ता सुबूत नहीं था। जिससे यह आरोप सिर्फ आरोप बन कर रह जा रहा था। लेकिन अब एक ताजा खुलासे में कहा गया है कि चीन में 84 हजार नहीं बल्कि 6.4 लाख लोग कोरोना से संक्रमित थे। यह जानकारी मिलिट्री के नेतृत्व में चलने वाली नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी से लीक हुई है।