समलैंगिक पैरेंट्स की बेटी हैं सना मरीन, ऐसी है दुनिया की सबसे कम उम्र की इस प्रधानमंत्री की कहानी

नई दिल्ली. फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन को प्रधानमंत्री चुना है। साथ ही वह न सिर्फ देश की बल्कि दुनिया के इतिहास में सबसे कम उम्र प्रधानमंत्री बन गई हैं। मरीन ने रविवार को हुए मतदान में जीत हासिल कर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया, जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। फिनलैंड के सबसे बड़े समाचार पत्र हेलसिंगिन सनोमैट और इल्ता-सनोमैट के अनुसार, मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गई हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2019 10:18 AM IST
15
समलैंगिक पैरेंट्स की बेटी हैं सना मरीन, ऐसी है दुनिया की सबसे कम उम्र की इस प्रधानमंत्री की कहानी
माना जा रहा है कि मरीन के मंत्रिमंडल में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी। फिनलैंड के अखबारों के मुताबिक मरीन अपनी सरकार चलाने के लिए दूसरी पार्टी की महिला नेताओं का साथ भी ले सकती हैं।
25
अब तक जो प्रधानमंत्री चुने गए है। उनमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैकिंडा आर्डेन 39 साल, यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक 35 साल और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन भी 35 साल के हैं। लॉमेकर्स के मारिन और उनकी नई सरकार की नियुक्ति को जल्द ही मंजूरी देने की संभावना है ताकि वह ब्रसेल्स में 12-13 यूरोपीय संघ के नेताओं के शिखर सम्मेलन में फिनलैंड का प्रतिनिधित्व कर सकें।
35
मरीन का जन्म फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में हुआ और उनक शिक्षा-दीक्षा टंपेरे शहर में हुई। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टंपेरे से ऐडमिनिस्ट्रेटिव साइंस में बैचलर की डिग्री हासिल की है। साल 2012 में उन्होंने टंपेरे शहर सिटी काउंसिल का चुनाव जीता। वो 2013 से 2017 तक शहर के सिटी काउंसिल की चेयरपर्सन रहीं। 2017 में उन्होंने सिटी काउंसिल का चुनाव एक बार फिर जीता। वो टंपेरे क्षेत्र असेंबली ऑफ काउंसिल की भी सदस्य हैं।
45
फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी में मरीन का कद तेजी के साथ बढ़ा है। वो 2014 में इस पार्टी की डिप्टी चेयरपर्सन बनी थीं। 2019 में देश के ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रही थी। प्रधानमंत्री एंटी रिने के मंत्रिमंडल में उनकी लोकप्रियता बढ़ती रही उनके पद छोड़ने के बाद अब मरीन प्रधानमंत्री बनी हैं।
55
newshub.co.nz नाम की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार फिनलैंड की नई प्रधानंत्री सना मरीन समलैंगिक पैरेंट्स की औलाद हैं। मरीन शादीशुदा हैं और उनको एक बच्चा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos