दुनिया में कोरोना वायरस फैलाकर मौत का 'तांडव' कराने वाला चीन लगातार कुछ न कुछ अजीब रिसर्च करता रहता है। अब यह इंसान की आयु बढ़ाने की कोशिश में लगा है। चीन के वैज्ञानिक जीन थैरेपी से बुढ़ापे पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। चीनी वैज्ञानिकों ने इस थैरेपी से चूहों की उम्र 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। यानी अगर चीन का यह रिसर्च इंसानों पर भी सक्सेस रहा, तो उसकी आयु भी कुछ साल और बढ़ जाएगी।