अक्करा( Accra). पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना(Ghana) के पश्चिमी क्षेत्र में एक गोल्ड माइन के लिए विस्फोटक पदार्थ लेकर जा रहे ट्रक में एक बाइक के बाद हुए भयंकर ब्लास्ट ने एक नहीं; आसपास के कई घर ढहा दिए। घटना के बाद मंजर ऐसा था, मानों कोई जलजला आया हो, जिससे जमीन फट गई हो और घर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए हों। इस हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई। हादसा भारतीय समयानुसार 20 जनवरी की दोपहर को हुआ। घाना पुलिस सेवा और अन्य आपातकालीन सेवा सर्विसेज ने पश्चिमी क्षेत्र में बोगोसो और बावडी( Bogoso and Bawdie) के बीच फुल इमरजेंसी रिकवरी एक्सरसाइज शुरू कर दी है। बताया जाता है कि ट्रक रांग साइड से आ रही बाइक से टकरा गया था। इसके बाद ट्रक में चिंगारी उठी। यह देखकर ड्राइवर बस्ती के लोगों को वहां से भगाने आवाज लगाते हुए दौड़ा, लेकिन तब तक ब्लास्ट हो गया।