Haiti Earthquake: अभी उबर भी नहीं पाया था कि दूसरी बार विनाश का तांडव कर गया भूकंप, अनगिनत लोग जमींदोज

Published : Aug 15, 2021, 03:22 PM ISTUpdated : Aug 15, 2021, 03:44 PM IST

कैरेबियन कंट्री हैती एक बार फिर विनाश की विभिषिका झेलने को मजबूर है। दस साल बाद भयानक भूकंप ने कम से कम तीन सौ लोगों की मौत हो गई है। कैरेबियन देश हैती में भारतीय समय के अनुसार शनिवार को शाम करीब 5.59 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र पोर्ट-ओ-प्रिंस से करीब 118 किलोमीटर पश्चिम में था। 

PREV
110
Haiti Earthquake: अभी उबर भी नहीं पाया था कि दूसरी बार विनाश का तांडव कर गया भूकंप, अनगिनत लोग जमींदोज

कैरेबियन देश हैती में भारतीय समय के अनुसार शनिवार को शाम करीब 5.59 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र पोर्ट-ओ-प्रिंस से करीब 118 किलोमीटर पश्चिम में था। 

210

भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। अभी भी सैकड़ों लोग मलबे के अंदर दबे हुए हैं। भूकंप के बाद डरे लोग सड़कों पर आ गए और कई लोग घरों में ही दबे रह गए।

310

11 साल पहले हैती में 7 तीव्रता का भूकंप आया था। उस दौरान हजारों लोगों की मौत हो गई थी। 

410

हैती के नागरिक सुरक्षा निदेशक जेरी चांडलर ने बताया कि भूकंप की वजह से बहुत सारे घर तबाह हो गए हैं, लोग मर चुके हैं और कुछ अस्पताल में हैं। जेरेमी, लेस केयस, सेंट लुइस डू सूद और लेस एंग्लिस शहरों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।

510

भूकंप के बाद डरे लोग सड़कों पर आ गए और कई लोग घरों में ही दबे रह गए। घायलों के इलाज के लिए को

610

भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तबाही का फौरी तौर पर आंकलन करना बेहद कठिन है। मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

710

7.2 रिक्टर स्केल का भूकंप हैती के कई शहरों में मकानों को ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हो गए। हर ओर तबाही ही नजर आ रही।

810

हैती के नागरिक सुरक्षा निदेशक जेरी चांडलर ने बताया कि भूकंप की वजह से बहुत सारे घर तबाह हो गए हैं, लोग मर चुके हैं और कुछ अस्पताल में हैं। जेरेमी, लेस केयस, सेंट लुइस डू सूद और लेस एंग्लिस शहरों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।

910

पूर्वी क्यूबा और जमैका में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने भी इस क्षेत्र में भूकंप की सूचना देते हुए कहा कि इसकी तीव्रता 7.6 थी। क्यूबा के भूकंप केंद्र ने कहा कि इसने 7.4 की तीव्रता दर्ज की।

1010

अलास्का में जुलाई में भी आया था 8.2 तीव्रता का भूकंप इससे पहले 28 जुलाई को भी अलास्का में भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे लोग दहशत में आ गए थे। इस भूकंप की तीव्रता 8.2 बताई गई थी। इन झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories