PAK में कोरोना के बाद हिंदुओं के लिए काल बनी इमरान सरकार, नहीं दिया राशन, कहा-ये तुम्हारे लिए नहीं

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना महामारी से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। अब तक यहां 1560 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इमरान खान सरकार प्रभावित इलाकों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सिंध प्रांत में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ खासा भेदभाव किए जाने का मामला सामने आया है।  पिछले दिनों स्थानीय प्रशासन की ओर से कराची में लोगों को राशन और अन्य जरूरी सामान बांटा गया, लेकिन हिंदुओं को खाली हाथ लौटा दिया गया, उनसे कहा गया कि यह राहत उनके लिए नहीं बल्कि सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए है। सिंध में हिंदुओं की आबादी करीब 5 लाख है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 6:10 AM IST
110
PAK में कोरोना के बाद हिंदुओं के लिए काल बनी इमरान सरकार, नहीं दिया राशन, कहा-ये तुम्हारे लिए नहीं
210
पिछले दिनों स्थानीय प्रशासन की ओर से कराची में लोगों को राशन और अन्य जरूरी सामान बांटा गया, लेकिन हिंदुओं को खाली हाथ लौटा दिया गया, उनसे कहा गया कि यह राहत उनके लिए नहीं बल्कि सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए है। सिंध में हिंदुओं की आबादी करीब 5 लाख है।
310
सिंध प्रांत में लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों और कामगारों के लिए राशन बांटने का जिम्मा सरकार ने प्रशासन और एनजीओ को दे रखा है। यहां करीब 3 हजार लोग मदद के लिए जुटे थे। इनकी स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग के भी कोई इंतजाम नहीं किए गए। इस लिहाल से अल्पसंख्यक आबादी में संक्रमण का खतरा बना हुआ।
410
राजनीतिक कार्यकर्ता डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने कहा है कि कराची शहर और सिंध प्रांत के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले हिंदुओं के सामने खाने-पीने के सामान का गंभीर संकट खड़ा हो चुका है। वे भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उनकी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के रास्ते सिंध के हिंदुओं के लिए राशन और अन्य जरूरी सामान भेजें।
510
पाकिस्तान में कोरोना से निपटने के लिए 182 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। यहां 8066 संदिग्ध मरीजों का इलाज और कोरोना जांच की जा रही है। रविवार को महामारी से निपटने के लिए सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने देश के अंदरूनी इलाकों में सेना तैनात करने की मंजूरी दी।
610
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पंजाब प्रांत में 558, सिंध प्रांत में 481, खैबर पख्तूनख्वा में 188, बलूचिस्तान में 138, गिलगित बाल्टिस्तान में 116, इस्लामाबाद में 43 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2 पॉजिटिव केस मिले हैं।
710
पाकिस्‍तान में अब तक 1593 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं और 16 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्‍यादा प्रभावित प्रांतों में पंजाब 593 और सिंध 502 मामले शामिल हैं। इस महासंकट की घड़ी में भी पाकिस्‍तानी प्रशासन हिंदुओं के साथ भेदभाव करने से बाज नहीं आ रहा है।
810
इमरान खान सरकार ने अरबों रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है। इससे पहले सत्‍ता में आते समय इमरान ने कहा था कि वह पाकिस्‍तान को रियासत-ए-मदीना बनाएंगे जिसमें अल्‍पसंख्‍यकों के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। पीएम इमरान खान के दावे के विपरीत पाकिस्‍तान में हिंदुओं को संकट की इस घड़ी में राशन ही नहीं दिया जा रहा है।
910
चीन कर रहा है मददः चीन से राहत सामग्री लेकर पाकिस्तान वायुसेना का एक विमान इस्लामाबाद हवाई अड्डे पहुंचा। चीन से एक विशेष विमान आठ मेडिकल विशेषज्ञों की एक टीम और राहत सामग्री लेकर यहां पहुंचा था। यह टीम कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने में पाकिस्तान की मदद करने के लिए यहां आई है।
1010
पाकिस्तान के बलुचिस्तान में कोरोना से संक्रमित लोगों को रखने के लिए टेंट लगाया गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos