लाहौर(Lahore). पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कटास राज मंदिर में महाशिवरात्रि( Maha Shivaratri at Katas Raj Temple in Pakistan) मनाने के लिए भारत से करीब 89 हिंदू तीर्थयात्री मंगलवार(20 दिसंबर) को यहां पहुंचे। उनके हाथों में जयश्रीराम लिखे झंडे थे। उन्होंने हर-हर महादेव का जयकारा भी लगाया। ये हिंदू तीर्थयात्री वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थलों की देखभाल करने वाले इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि बोर्ड के सीनियर अधिकारी राणा शाहिद और फराज अब्बास ने सीमा पर उनका स्वागत किया। पढ़िए पूरी डिटेल्स और जानिए इस मंदिर की खासियत...