उम्मीद थी एक दिन बेटा बनेगा मलेशिया का राजा, पर चंद सेकेंड में हाथ से फिसला सबकुछ

कुआलालंपुर. मलेशिया के राजा रहे केलातन के 50 साल के पूर्व सुल्तान मुहम्मद-V ने अपनी पत्नी रिहाना ओकसाना वोवोदीना को तालाक दे दिया है। कुछ वक्त से दोनों के बीच तल्खियों के चलते तालाक की खबरें सामने आ रही थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2019 11:09 AM IST / Updated: Jul 19 2019, 05:05 PM IST
16
उम्मीद थी एक दिन बेटा बनेगा मलेशिया का राजा, पर चंद सेकेंड में हाथ से फिसला सबकुछ
24 साल छोटी रूस की क्वीन से शादी करने लिए मलेशिया के सुल्तान मुहम्मद ने राजगद्दी छोड़ दी थी। उनकी शादी शुरू से ही मुस्लिम बहुल देशों में विवादों में घिर गई थी। जब रिहाना को मलेशिया की महारानी बनने की मांग चली तो पूरे देश में विरोध और बढ़ गया। जिसके बाद सुल्तान मुहम्मद ने राजगद्दी को ही त्याग दिया। 1957 में ब्रिटेन से आजादी के बाद मलेशिया में पहली किसी राजा ने इस तरह गद्दी छोड़ी थी।
26
ओकसाना के पिता रूस में ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं। तीन साल पहले वे मिस मॉस्को बनीं थी। इसके साथ ही खबर है कि उन्होंने फर्जी पहचान के साथ एक रियलटी शो में हिस्सा लिया था। जिसके बाद उनकी रोमांस करती फोटोज खूब वायरल हुईं थी।
36
मिस मॉस्को रह चुकी रिहाना ने सुल्तान से शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और अपना नाम रिहाना ओकसाना पेट्रा रख लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुल्तान की तरफ से तलाक का कदम उठाया गया है।
46
एक पोस्ट में उन्होंने उम्मीद जताई थी, कि उनका बेटा एक दिन मलेशिया का राजा बनेगा। तलाक 1 जुलाई को रजिस्टर किया गया था।
56
66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos