उम्मीद थी एक दिन बेटा बनेगा मलेशिया का राजा, पर चंद सेकेंड में हाथ से फिसला सबकुछ

Published : Jul 19, 2019, 04:39 PM ISTUpdated : Jul 19, 2019, 05:05 PM IST

कुआलालंपुर. मलेशिया के राजा रहे केलातन के 50 साल के पूर्व सुल्तान मुहम्मद-V ने अपनी पत्नी रिहाना ओकसाना वोवोदीना को तालाक दे दिया है। कुछ वक्त से दोनों के बीच तल्खियों के चलते तालाक की खबरें सामने आ रही थीं। 

PREV
16
उम्मीद थी एक दिन बेटा बनेगा मलेशिया का राजा, पर चंद सेकेंड में हाथ से फिसला सबकुछ
24 साल छोटी रूस की क्वीन से शादी करने लिए मलेशिया के सुल्तान मुहम्मद ने राजगद्दी छोड़ दी थी। उनकी शादी शुरू से ही मुस्लिम बहुल देशों में विवादों में घिर गई थी। जब रिहाना को मलेशिया की महारानी बनने की मांग चली तो पूरे देश में विरोध और बढ़ गया। जिसके बाद सुल्तान मुहम्मद ने राजगद्दी को ही त्याग दिया। 1957 में ब्रिटेन से आजादी के बाद मलेशिया में पहली किसी राजा ने इस तरह गद्दी छोड़ी थी।
26
ओकसाना के पिता रूस में ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं। तीन साल पहले वे मिस मॉस्को बनीं थी। इसके साथ ही खबर है कि उन्होंने फर्जी पहचान के साथ एक रियलटी शो में हिस्सा लिया था। जिसके बाद उनकी रोमांस करती फोटोज खूब वायरल हुईं थी।
36
मिस मॉस्को रह चुकी रिहाना ने सुल्तान से शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और अपना नाम रिहाना ओकसाना पेट्रा रख लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुल्तान की तरफ से तलाक का कदम उठाया गया है।
46
एक पोस्ट में उन्होंने उम्मीद जताई थी, कि उनका बेटा एक दिन मलेशिया का राजा बनेगा। तलाक 1 जुलाई को रजिस्टर किया गया था।
56
66

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories