Blast In Karachi: धमाके से नाले में ढही इमारत, 15 की मौत, देखें तेस्वीरें

Published : Dec 19, 2021, 01:38 AM IST

कराची। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में शनिवार को लगातार 2 धमाके हुए। धमाके से एक निजी बैंक की बिल्डिंग ढह गई। इसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 16 घायल हुए हैं। मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम के साथ पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं। देखें खास तस्वीरें...

PREV
19
Blast In Karachi: धमाके से नाले में ढही इमारत, 15 की मौत, देखें तेस्वीरें

धमाका कराची के शेरशाह इलाके के पराचा चौक के पास दोपहर 1.30 बजे हुआ। ब्लास्ट में एक निजी बैंक की बिल्डिंग ढह गई है। 

29

 इमारत का एक बड़ा हिस्सा नाले में समा गया। दूसरा ब्लास्ट रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुआ। हालांकि, इसकी क्षमता पुराने धमाके जितनी नहीं थी।

39

मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम के साथ पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं। 

49

धमाके में ढहने वाले बैंक की इमारत गैरकानूनी तौर से बनाई गई थी। नाले की सफाई कराने के लिए कई बार बैंक को बिल्डिंग खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन बैंक ने बिल्डिंग खाली नहीं की थी।

59

कराची साउथ जोन के DIG शरजील खरल ने धमाके की वजह गैस लीक होने की आशंका जताई है। धमाके से बिल्डिंग के पास खड़े वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

69

दो धमाकों में बिल्डिंग के पास खड़े वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जेसीबी की मदद से कारों को हटाया गया।

79

राहत और बचाव अभियान में जुटे लोगों ने धमाके में मारे गए लोगों के शव बाहर निकाले। घटना में 15 लोगों की मौत हुई है।

89

धमाके के बाद घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू हुई।

99

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना में 16 लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories