नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक अभी खत्म नहीं हुआ था कि इसी साल इस वायरस का खतरनाक स्ट्रेन भी सामने आ गया। ये स्ट्रेन 16 देशों में अपने पांव पसार चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के हवाले से बताया जा रहा है कि कोरोना का नया रूप उससे 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। इसकी वजह से पूरी दुनिया एक बार फिर से तनाव की स्थिति में वापस से आ गई है। कई देशों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। यही नहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं उन 16 देशों के बारे में जहां कोरोना का नया स्ट्रेन आ चुका है...