अबु धाबी के बाद अब यूएई के इस शहर में बनेगा एक और मंदिर, 150 करोड़ रु आएगी लागत

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी दुबई में 2022 तक एक और हिंदू मंदिर बनेगा। मंदिर की हाल ही में नींव रखी गई है। यह मंदिर उस स्वामीनारायण मंदिर से अलग है, जो अबु धाबी और दुबई के बॉर्डर पर बनाया जा रहा है। सिंधी गुरु दरबार मंदिर को बनाने के लिए सरकार से परमिशन मांगी गई है। इसके बाद मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि मंदिर को बनाने में करीब 150 रुपए की लागत आएगी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2020 2:04 PM IST
15
अबु धाबी के बाद अब यूएई के इस शहर में बनेगा एक और मंदिर, 150 करोड़ रु आएगी लागत
गल्फ न्यूज के मुताबिक, पिछले हफ्ते दुबई के जेबेल अली में मंदिर का भूमि पूजन किया गया। यह मंदिर गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे के पास है। इसे 2012 में बनाया गया था।
25
सिंधी गुरुद्वारे के ट्रस्टी राजू श्रॉफ ने बताया, यह मंदिर बुर में गुरु दरबार मंदिर का ही रूप है, जिसे ट्रस्टियों द्वारा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के लिए दुबई सरकार ने 25 हजार स्क्वायर फीट जगह दे दी है। इस मंदिर के निर्माण में 75 मिलियन दिरहम लागत आएगी।
35
इससे पहले दुबई के बुर में 1958 में पहला हिंदू मंदिर बनाया गया था। इस मंदिर के लिए दिवंगत शेख राशिद बिन सईद ने जगह दी थी। इस मंदिर में हजारों लोग रोज पूजा करने के लिए आते हैं। हालांकि, इस मंदिर में जगह काफी कम है। इसलिए अब नई जगह पर और भव्य मंदिर बनाया जाएगा।
45
उधर, अबुधाबी में बन रहा स्वामीनारायण मंदिर के पहले चरण का काम 2022 कर पूरा हो जाएगा। यह 27 एकड़ की जगह में बनाया जा रहा है। यह जगह अबु धाबी सरकार ने दी है।
55
वहीं, सिंधी गुरु दरबार मंदिर को बनाने के लिए सरकार से परमिशन मांगी गई है। इसके बाद मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। वहीं, फंड को लेकर भी अभी समस्या आ रही है। दरअसल, बिना अनुमति के भारतीय समुदाय के लोगों से मंदिर के लिए फंड नहीं लिया जा सकता। मंदिर का निर्माण मार्च 2020 तक शुरू होने का अनुमान है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos