हैरान कर देंगे तानाशाह किम जोंग के लग्जरी सीक्रेट, सिर्फ शराब पर ही खर्च करते हैं करोड़ों रुपए

Published : Oct 05, 2019, 04:43 PM ISTUpdated : Oct 05, 2019, 04:48 PM IST

प्योंगयेंग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपनी ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए हर साल करोड़ों खर्च करते हैं। जहां उत्तर कोरिया का आम आदमी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है वहीं उन पर राज कर रहे उनके नेता अपनी लाइफ पूरी ठाट बाट से जीते हैं। बात भले महंगी से महंगी शराब की हो या डिजाइनर सिगरेट की या कारों की या जायकेदार खाने की अपने पसंद की सबसे कीमती और बेहतरीन चीजें वे इंपोर्ट करवाते हैं।  

PREV
13
हैरान कर देंगे तानाशाह किम जोंग के लग्जरी सीक्रेट, सिर्फ शराब पर ही खर्च करते हैं करोड़ों रुपए
किम शराब के इतने शौकीन हैं कि हर साल करोड़ों रुपए की बेहतरीन शराब अपने और अपने एलीट ग्रुप्स के लिए इंपोर्ट करवाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में उन्होंने 23,40,541 रुपए (33,000 डॉलर) की अमेरिकी शराब इंपोर्ट कराई थी जिसमें 'हेनेसी' जैसा मंहगा ब्रांड भी शामिल है और जर्मन वाइन पर भी 67,71,614 रुपए (95,394 डॉलर) खर्च किए थे। किम फ्रेंच यवेस सेंट लॉरेंट सिगरेट पीतें हैं जिसके हर पैकेट की कीमत 3116 रुपए (44 डॉलर) है और लेदर केस के साथ उसकी कीमत 11,686 रुपए (165 डॉलर) हो जाती है।
23
उत्तर कोरिया की आधी आबादी जहां जर्जर होते घरों और किराए के मकानों में रह रही है, वहीं किम कहां रहते है ये बता पाना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि राज्य में उनके 17 बड़े बंगले हैं, तो वे कब कहां रहते हैं कोई नहीं बता पाता। किम कारों के भी बहुत शौकीन है बताया जाता है कि उनके गैरेज में 100 कारें हैं जो उन्होंने काफी छोटी उम्र से कलेक्ट करना शुरू की थीं। मर्सीडिज बेंज उनका पसंदीदा ब्रांड है।
33
किम की शादी री सोल जु से 2009 में हुई थी और वे उन्हें कीमती तोहफे देते रहते हैं, एक ऐसा ही कीमती तोहफा क्रिश्चियन डॉयर का हैंडबैग है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख 3 हजार रुपए (1457 डॉलर) थी। यह कीमत उत्तर कोरिया के एक आम नागरिक की सालाना कमाई के करीब है।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories