कराची. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का विमान कराची एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के पहले क्रैश हो गया है। PIA के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने बताया, A-320 विमान में कुल 107 लोग सवार थे। इनमें 99 यात्री और आठ क्रू मेंबर शामिल थे। मलबे से अब तक 15-20 लोगों को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि विमान करीब 10 साल पुराना था। सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, पीआईए के विमान ने लाहौर से उड़ान भरी थी। लेकिन लैंडिंग से एक मिनट पहले ही विमान का संपर्क कंट्रौल रूम से कट गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के नजदीक दुर्घनाग्रस्त हुआ।