इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 27 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1700 से ज्यादा नए केस मिले हैं। इन सबके बावजूद पाकिस्तान की सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन हटाने का फैसला किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा था कि शनिवार से लॉकडाउन में छूट की जाएगी। उन्होंने कहा, लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था पर संकट आ गया है। लोग परेशान हो रहे हैं। मजदूर से लेकर दैनिक कर्मचारी, रिक्शा चालक, मध्यम वर्ग तक सभी लॉकडाउन में आर्थिक तौर पर परेशान हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन हटाने का फैसला किया है।