नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की लघु चित्रकारी भेंट की। कांगड़ा लघु चित्रकारी में आमतौर पर 'श्रृंगार रस' या प्राकृतिक पृष्ठभूमि पर प्रेम का चित्रण किया जाता है। बाइडेन को मोदी ने जो तस्वीर दी, उसमें राधा कृष्ण और गाय व बछड़ा दिखाया गया है। इस चित्रकारी कला की उत्पत्ति 18वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में पहाड़ी राज्य 'गुलेर' में हुई थी।