भूकंप: 45 मिनट में 140 झटकों से दहला ये शहर, हर तरफ सिर्फ दहशत और लोगों के आंखों में थे डर के आंसू

मैक्सिको. उत्तरी अमेरिका में स्थित मैक्सिको में शक्तिशाली भूकम्प ने सभी को हिला कर रख दिया। भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई। भूकंप से 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप के झटकों से घबराकर लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। इतना ही नहीं कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टर और मरीजों को भी अस्पताल से बाहर भागना पड़ा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2020 4:51 AM IST / Updated: Jun 24 2020, 10:28 AM IST
115
भूकंप: 45 मिनट में 140 झटकों से दहला ये शहर, हर तरफ सिर्फ दहशत और लोगों के आंखों में थे डर के आंसू

उधर, समुद्र में स्थित तेल रिफाइनरी में भी आग लग गई। इससे एक  कर्मचारी की मौत हो गई। हालांकि, रिफाइनरी को तुरंत खाली कराया गया।  

215

राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने कहा कि ओक्साका के हुआतुलको में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की जान चली गई और एक अन्य घायल हुआ है। 

315

उन्होंने कहा कि 7.4 की तीव्रता वाले भूकम्प से खिड़कियां टूटने और दीवारें ढहनें जैसे कई नुकसान होने की खबर है।

415

ओक्साका के गवर्नर एलजांद्रो मुरात ने बताया कि सैन जुआन ओजोलोटेपेक के एक पहाड़ी गांव में घर ढहने से एक अन्य व्यक्ति की जान गई। वहीं एक और व्यक्ति मौत हुई है लेकिन उसकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया।

515

भूकम्प से चर्च, पुल और राजमार्गों को भी काफी नुकसान हुआ है।

615

राष्ट्रपति ओब्रादोर ने कहा कि भूकम्प के बड़े झटके के बाद 140 से अधिक झटके भी महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता कम थी। राहत कार्य के लिए कई हेलीकॉप्टर वहां पहुंचे और पुलिस के सायरन भी लगातार शहर में सुनाई दे रहे हैं। 

715

अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे के अनुसार मेक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तट पर सुबह करीब 10 बजकर 29 मिनट पर 26 किलोमीटर की गहराई पर भूकम्प आया।

815

मौसम वैज्ञानिकों ने मैक्सिको, द मैक्सिको, ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर और होंडुरास में भूकंप के चलते सुनामी का अलर्ट जारी किया है। 

915

मैक्सिको शहर में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत आ गई। वे घरों से बाहर निकल आए। लोगों में अफरातफरी का माहौल भी देखने को मिला।

1015

भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि इमारतें हिल गईं। लोग घरों से बाहर निकल आए। 

1115

सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना कोरोना के मरीजों को करना पड़ा। भूकंप के बाद मरीज, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल से बाहर आना पड़ा।   

1215

जो लोग इमारत से बाहर नहीं निकल पाए, वे इमारत के मजबूत हिस्से से चिपके दिखे। 

1315

मैक्सिको के ज्यादातर शहरों में भूकंप से ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन पुरानी इमारतों को जरूर नुकसान पहुंचा है। 
 

1415

भूकंप का पहला झटका मैक्सिको के स्थानीय समयानुसार सुबह 10.29 पर आया। इसके बाद 45 मिनट तक 140 झटके महसूस किए गए। 

1515

डर की वजह से लोग सड़कों पर इस तरह नजर आए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos