मनीला. कोरोना वायरस और उसे फैलने से रोकने के लिए लगाई गए प्रतिबंधों के चलते कई देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर संकट का बादल है। कई गरीब देशों में लोगों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। ऐसा ही हाल फिलीपींस का है। यहां कोरोना के चलते तमाम लोगों की नौकरियां चली गईं। लोग सड़क पर रहने के लिए मजबूर हो हैं। यहां तक की देश में करीब एक तिहाई परिवार यानी 76 लाख परिवारों के पास पिछले तीन महीनों से एक वक्त तक का भोजन नहीं है। इनमें से करीब 22 लाख परिवार 'गंभीर भूख' का सामना कर रहे हैं। यह अब तक का सर्वाधिक है।