कीव। यूक्रेन पर रूस का हमला (Russia Ukraine War) तीसरे दिन जारी है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया गया है, जिससे कई रिहायशी इमारतों को नुकसान हुआ है। इमारतें खंडहर बन गईं हैं। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। कीव में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच घमासान लड़ाई चल रही है। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने शनिवार को कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर क्रूज मिसाइलों से हमले किए हैं। इन मिसाइलों को समुद्र में स्थित युद्धपोत और लड़ाकू विमानों से दागा गया। देखें तस्वीरें...