राजस्थान के कई परिवार परेशान हैं, उनके माथे पर चिंता की लकीरें हैं। उनके बच्चे जो यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं, वे युद्ध के हालातों के बीच वहां फंस गए हैं और पहले फेज में वतन वापस नहीं लौट सके हैं। उनके बच्चे बंकर में रात गुजार रह हैं। धमाकों के बीच वे अपनी जान बचा रहे हैं। धमाकों की आवाज उन्हें सोने नहीं दे रही है और यही चिंता उनके माता-पिता को परेशान कर रही है।