वर्ल्ड न्यूज डेस्क. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) 15 मार्च को 20वें दिन में पहुंच गया है। इस बीच ब्रिटेन के एक सीनियर डिफेंस सोर्स ने कहा कि रूसी सेना अब अगले 10-14 दिनों तक ही अपनी पूरी ताकत से लड़ाई लड़ने में सक्षम है। इसके बाद पुतिन के सैनिक उस जमीन पर अपना कब्जा बचाए रखने के लिए संघर्ष करेंगे, जिसे वो पहले ही यूक्रेनी सैनिकों से हथिया चुके हैं। इस बीच कीव में 17 मार्च की सुबह तक कर्फ्यू लगाया गया है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाही है। युद्ध की शुरुआत से ही Z अक्षर चर्चाओं में है। यह अक्षर रूसी सेना के टैंकों पर लिखा देखा गया। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बारे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक कोडवर्ड है। इसका टार्गेट जेलेंस्की की हत्या है।