यह तस्वीर जर्नलिस्ट केटरीना सर्गत्सकोवा(katerina sergatskova) ने tweet की है। इसमें लिखा-खार्किव आज(14 मार्च)। यह घर स्थापत्य विरासत(architectural heritage) का एक स्मारक था। अर्नेस्ट हेमिंग्वे को समर्पित एक प्रसिद्ध पब "ओल्ड हेम" था जहां हर शुक्रवार को स्थानीय लोग इकट्ठा होते थे। दूसरी तस्वीर भी खार्किव के एक लोकप्रिय मार्केट की है।