पहली तस्वीर यूक्रेन के किसी स्कूल की है, जहां बाहर ये पेंटिंग है। इसे tweet करके लिखा गया-एक पीढ़ी के बचपन को नष्ट करने वाला युद्ध। हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हम अपने देश की रक्षा करेंगे। दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया-यूक्रेन में आपका स्वागत है, रूसी लोग‼️
Russia Ukraine War: युद्ध को 25 दिन हुए
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 20 मार्च को 25वां दिन है। इन 25 दिनों में यूक्रेन का हर बड़ा शहर बर्बाद हो चुका है। बता दें कि 24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं।
यह भी पढ़ें-Ukraine की दर्दनाक तस्वीरः डरके मारे डॉग को मार गया लकवा, लाचारी में उसे छोड़ते वक्त बिलख पड़ा शख्स