मुंबई की प्रतिमा बनी थीं पहली हिंदू चैपलिन
बता दें कि इससे पहले पटना में जन्मीं और मुंबई में पली-बढ़ीं प्रतिमा धर्म को अमेरिकी सेना में पहली हिंदू चैपलिन बनने का अवसर मिला था। वर्ष, 2006 में जब प्रतिमा थियोलॉजी में मास्टर डिग्री ले रही थीं, तभी अमेरिकी सेना की ओर से उन्हें कॉल आया था। प्रतिमा चिन्मय मिशन से संबंध रखती हैं।