मनीला( Manila). जिंदगी पर संकट कितना भी बड़ा हो, उसका सामना हंसकर और डटकर करना चाहिए। फिलीपींस (Philippines) में तूफान ‘राय’ (Typhoon Rai) की भीषण तबाही के बाद की ये तस्वीरें डराती हैं। लेकिन जिस तरह बर्बाद हुए घरों के बीच खेलते हुए बच्चे नजर आए, वे लोगों का हौसला बढ़ाते हैं। बता दें कि इस भीषण आपदा में 208 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में लोग अभी भी लापता हैं। नेशनल पुलिस (National Police) ने 20 दिसंबर को बताया कि तूफान राय इस साल का सबसे भयंकर प्राकृतिक प्रकोप रहा। तूफान के कारण 3 लाख से अधिक लोग बेघर हुए हैं। समुद्र तटों के किनारे रहने वालों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा। क्या घर, अस्पताल और स्कूल; सबकुछ बर्बाद हो गया। तूफान ने 16 और 17 दिसंबर को फिलीपींस को अपनी चपेट में ले लिया था। जब तूफान गुजर गया, तब 19 दिसंबर से राहत कार्य शुरू हो सके। देखें कुछ तस्वीरें..