Philippines Typhoon Update: सबकुछ उड़ा ले गया तूफान; पर इन हंसते-खेलते मासूमों ने दिया संदेश-'डरने का नहीं'

मनीला( Manila). जिंदगी पर संकट कितना भी बड़ा हो, उसका सामना हंसकर और डटकर करना चाहिए। फिलीपींस (Philippines) में तूफान ‘राय’ (Typhoon Rai) की भीषण तबाही के बाद की ये तस्वीरें डराती हैं। लेकिन जिस तरह बर्बाद हुए घरों के बीच खेलते हुए बच्चे नजर आए, वे लोगों का हौसला बढ़ाते हैं। बता दें कि इस भीषण आपदा में 208 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में लोग अभी भी लापता हैं। नेशनल पुलिस (National Police) ने 20 दिसंबर को बताया कि तूफान राय इस साल का सबसे भयंकर प्राकृतिक प्रकोप रहा। तूफान के कारण 3 लाख से अधिक लोग बेघर हुए हैं। समुद्र तटों के किनारे रहने वालों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा। क्या घर, अस्पताल और स्कूल; सबकुछ बर्बाद हो गया। तूफान ने 16 और 17 दिसंबर को फिलीपींस को अपनी चपेट में ले लिया था। जब तूफान गुजर गया, तब 19 दिसंबर से राहत कार्य शुरू हो सके। देखें कुछ तस्वीरें..

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 4:42 AM IST / Updated: Dec 20 2021, 11:15 AM IST
18
Philippines Typhoon Update: सबकुछ उड़ा ले गया तूफान; पर इन हंसते-खेलते मासूमों ने दिया संदेश-'डरने का नहीं'

तूफान ‘राय’ (Typhoon Rai) की तुलना 2013 में आए सुपर टाइफून हैयान (Super Typhoon Haiyan) से की जा रही है। हैयान फिलीपींस का सबसे खतरनाक चक्रवात(cyclone) माना जाता रहा है। इसमें,7,300 से अधिक लोग मारे गए थे।

28

PNP प्रमुख जनरल डियोनार्डो कार्लोस (Gen. Dionardo Carlos) द्वारा भेजी गई एक रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल विसाय में सबसे अधिक 129 लोग हताहत हुए। इसके बाद पश्चिमी विसाय में 22, कारागा में 10, उत्तरी मिंडानाओ में 7 और ज़ाम्बोआंगा प्रायद्वीप में 1 हताहत हुआ।

38

बात करते हुए बोहोल के गवर्नर आर्थर याप( Arthur Yap) ने कहा कि अब तक करीब 3 से 4 अरब रुपये के नुकसान का आंकलन है। इसमें बुनियादी ढांचे शामिल नहीं है।

48

तूफान राय को लेकर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह जलवायु संकट(climate crisis) का सबसे बड़ा रूप है। करीब 3 लाख लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।

58

तूफान की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि  सिरगाओ, दीनागट और मिंडानाओ द्वीपों पर भारी विनाश हुआ है। इस इलाके में तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 195 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

68

फिलीपींस हर साल करीब 20 भयंकर तूफान आते हैं। लेकिन इतने भयंकर तूफान एक-दो ही होते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से यहां भयंकर तूफान आने लगे हैं।

78

फिलीपींस द्वीपसमूह देश है। यह पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित है। समें लगभग 7,640 द्वीप हैं, जिन्हें मोटे तौर पर उत्तर से दक्षिण तक तीन मुख्य भौगोलिक प्रभागों के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है: लुज़ोन, विसायस और मिंडानाओ।

88

तूफान ‘राय’ (Typhoon Rai)  फिलीपींस में कैसी तबाही मचाई, यह तस्वीर बयां करती है। घर तिनकों के तरह बिखर गए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos