काठमांडु. नेपाल में बेमौसम हुई भारी बारिश(Heavy Rain) ने तबाही मचाई दी है। देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़(Flood) और भूस्खलन(landslides) से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक लोग लापता हैं। नेपाल पुलिस के अनुसार, प्रांत-1(Province-1) में लैंडस्लाइड्स की अलग-अलग घटनाओं में 60 लोगों की मौत हो गई। इनमें बागमती में 1, करनाली में 7, सुदुरपशिम में 31 और लुंबिनी में 2 लोगों की मौत शामिल है। प्रांत-1 में 19 लोग घायल हुए हैं। इनमें करनाली में 4 और सुदुरपशिम में 17 लोग घायल हुए हैं। सीनियर पुलिस अधीक्षक(SP) बसंत बहादुर कुंवर ने बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है।