गृह मंत्रालय के अधिकारी दिल कुमार तमांग ने बताया कि सरकार मृतकों के परिवारों को करीब 1,27266 रुपये की राहत और घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी। इस बेमौसम भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से सुदुरपशिम प्रांत (Sudurpaschim Province) सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। महाकाली, करनाली और सेती नदियों में आई बाढ़ ने विकराल रूप दिखाया।
फोटो क्रेडिट:Kamal Panthi/TKP