यह अनूठी शादी नवंबर, 2020 में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की अर्नी तहसील में सामने आई थी। तब दूल्हे सीताराम हीरवाले की उम्र 81 साल, जबकि उनकी दुल्हन निर्मला इंगोले की उम्र 72 साल थी। इनकी शादी को 65 साल होने पर दुबारा यह शादी इनके ही बच्चों ने कराई थी। इस कपल की पहली बार शादी 16 नवंबर, 1955 को हुई थी। तब सीताराम की उम्र 15, जबकि निर्मला की 6 साल थी।