बिना निमंत्रण रायल लंच, प्रेसीडेंट के जिम में लोगों की मस्ती, सोफे पर चैन की नींद, देखें 10 इनसाइड तस्वीरें...

कोलंबो: श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के निवास में प्रदर्शनकारियों की भीड़ घुस गई है और वे बाहर निकलने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि जब तक संबंधित लोग इस्तीफा नहीं दे देंगे, तब तक वे वहां से बाहर नहीं निकलेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति भवन के अंदर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राष्ट्रपति भवन के लान में कोई परिवार लंच करता दिखा तो कई लोग जिम में मस्ती करते नजर आए। राष्ट्रपति भवन के स्वीमिंग पूल में तो लोगों की सेल्फी वाली तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। 10 तस्वीरों में देखिए राष्ट्रपति भवन के इनहाउस की तस्वीरें...

 

Manoj Kumar | Published : Jul 10, 2022 10:45 AM IST / Updated: Jul 10 2022, 04:40 PM IST
110
बिना निमंत्रण रायल लंच, प्रेसीडेंट के जिम में लोगों की मस्ती, सोफे पर चैन की नींद, देखें 10 इनसाइड तस्वीरें...

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के फरार होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रेसीडेंट आवास पर कब्जा जमा लिया है। कई परिवार वहां पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति भवन के भीतर मौजूद स्वीमिंग पूल खाली नहीं रहता और हमेशा लोग इसका आनंद ले रहे हैं। महिलाओं के लिए भी यह सेल्फी प्वाइंट बन गया है। 

210

श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वे कहां पर हैं। लेकिन उनके आवास में आनंद लेने वालों की कोई कमी नहीं है। राष्ट्रपति भवन के जिम में पहुंचे लोग अलग-अलग इक्वीपमेंट्स पर हाथ आजमाने से नहीं चूक रहे हैं। 

310

श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के निवास पर इस समय प्रदर्शनकारी मौजूद हैं और रायल महल का लुत्फ उठा रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे यह पूरा परिवार रायल लंच का आनंद उठा रहा है। दरअसय यह खास जगह प्रेसीडेंट हाउस का वह लान है, जहां राष्ट्रपति व उनके खास मेहमान ही पहुंच पाते थे।

410

श्रीलंकाई राष्ट्रपति का भवन इस समय प्रयोगशाला बन गया है। यहां घुसे नागरिकों का कहना है कि वे जल्द बाहर नहीं निकलने वाले हैं। यहां पहुंचे लोग फोटो लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। यह तस्वीर राष्ट्रपति भवन के खास कमरे की है, जहां वे अन्य देशों के प्रमुखों से मुलाकात करते थे। लेकिन इन महाशय ने खुद ही हाथ मिलाया और तस्वीरें ले लीं। 

510

श्रीलंकाई राष्ट्रपति के भवन में इस समय की तरह की गतिविधियां हो रही हैं। जो भी लोग अंदर गए हैं, वे अलग-अलग तरीके से इस पल को इंजाय कर रहे हैं। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि यह महिला आशीर्वाद की मुद्रा में बैठी हैं। साथ ही इनके चेहरे पर उतरी मुस्कान बता रही है कि वे काफी खुश हैं, भले ही देश के हालात संकट से गुजर रहे हैं। 

610

श्रीलंका में जारी राजनैतिक और आर्थिक संकट से माहौल गरम है। वहां के लोगों में बेहद गुस्सा है और वे सरकार के खिलाफ लामबंद हैं। लेकिन वही लोग जब राष्ट्रपति भवन में पहुंचे तो स्वीमिंग पूल देखकर उनसे रहा नहीं गया। यह तस्वीर भी उसी पल की गवाही दे रही है। यहां के पूल में कूदते, नहाते लोगों की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं।

710

कोलंबो में भले ही अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है लेकिन प्रदर्शनकारियों पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ रहा है। लोग सड़कों पर निकल रहे हैं जिसकी वजह से पुलिस को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। 

810

श्रीलंका के हालात को देखते हुए सेना को भी बयान जारी करना पड़ा। श्रीलंका के सेना प्रमुख ने कहा कि देश के लोग शांति कायम करने में मदद करें। सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि वे हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और यह उचित समय है कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाए।

910

राष्ट्रपति भवन के भीतर की यह तस्वीर काफी दिलचस्प है। आप देख सकते हैं कि यह प्रदर्शनकारी जैसे ही अंदर गया, उसे एक बढ़िया सोफा दिखाई दिया। इसे देखकर युवक से रहा नहीं गया और वह सोफे पर ही सो गया। बाकी लोग अगल-बगल खड़े होकर देख रहे हैं कि यह हटे तो मेरा भी नंबर आ जाएगा।

1010

राष्ट्रपति भवन के भीतर जितनी भी आराम करने की चीजें वह लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। यह बेड भी देख लीजिए क्योंकि यह कोई साधारण बेड नहीं बल्कि शाही बेड है। लेकिन फिलहाल आम लोग इस पर आराम फरमा रहे हैं। लोग फोटो और सेल्फी भी ले रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos