नई दिल्ली। श्रीलंका की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। आर्थिक संकट से जूझ रहे इस देश में पेट्रोल की कीमत अब 420 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 400 रुपए प्रति लीटर हो गई है। श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि अगले दो महीने घोर संकट है। विदेशी मुद्रा भंडार की कमी की वजह से अभी और परेशानियां आएंगी। वहीं, श्रीलंका के हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लोगों के काम-धंधे ईंधन की कमी की वजह से ठप पड़ गए हैं। आइए देखते हैं पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस को लेकर वहां इन दिनों क्या चल रहा है।