पहले ही दिन ऊर्जा क्षेत्र में इतनी बड़ी डील, 7 दिन के US दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी

Published : Sep 22, 2019, 09:17 AM IST

टेक्सास. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन पहुंच कर पहले दिन ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ राउंड टेबल में शिरकत की। ह्यूस्टन के एक होटल में हुई बैठक में टेल्यूरियन और पेट्रोनेट के साथ लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) के लिए पांच मिलियन टन मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर साइन किए। टेल्यूरियन और पेट्रोनेट ने इसके लिए ट्रैन्ज़ैक्शन एग्रीमेंट को मार्च, 2020 तक अंतिम रूप देने का टारगेट सेट किया गया है। बता दें कि फरवरी में ही टेल्यूरियन ने पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड इंडिया (PLL) के साथ एक एमओयू साइन कर पीएलएल ड्रिफ्टवुड परियोजना में निवेश की संभावनाएं तलाशने की घोषणा की थी।

PREV
14
पहले ही दिन ऊर्जा क्षेत्र में इतनी बड़ी डील, 7 दिन के US दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी
इसमें प्रस्तावित एलएनजी टर्मिनल के साथ ही प्राकृतिक गैस उत्पादन, एकत्रीकरण, प्रसंस्करण और परिवहन सुविधाएं शामिल हैं। पहले भारत एलएनजी के लिए केवल कतर पर निर्भर था। अब अमेरिका के अलावा रूस और ऑस्ट्रेलिया से भी एलएनजी का आयात किया जा रहा है।
24
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज Howdy Modi कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन गैर लाभकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम ने किया है, जिसमें 48 राज्यों के लोग शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत करेंगे।
34
अपने इस दौरे में पीएम मोदी 50 किलोवाट क्षमता के गांधी सोलर पार्क का भी लोकार्पण करेंगे।
44
इससे पहले ह्यूस्टन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए ह्यूस्टन में रह रहे भारतीय अपने हाथों में तिरंगा लेकर होटल ओक के बाहर पहुंच गए।

Recommended Stories