लाहौर. पाकिस्तान के स्टॉक एक्सजेंच बिल्डिंग में आतंकी हमला हुआ। चार आतंकियों ने बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पहले ही मार गिराया गया। वहीं ऑपरेशन में एक पुलिसवाला और चार सिक्योरिटी गार्ड्स की भी जान चली गई। पीएसएक्स के निदेशक आबिद अली हबीब ने कहा, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। उन्होंने आगे कहा, वे पार्किंग एरिया से आए और सभी पर खुलेआम गोलीबारी करने लगे। सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर किये गये हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली।