करोड़ों में बिक रहा है 5 शब्दों का एक ट्वीट, जानें क्या है इसमें खास बात, जो है इतना महंगा

नेशनल डेस्क. ट्विटर के को-फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी के 5 शब्दों एक ट्वीट नीलाम हो रहा है। इस ट्वीट को खरीदने के लिए 18.2 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई जा चुकी है। असल में डोर्सी की ओर से ट्विटर पर किया गया ये पहला पोस्ट था। 21 मार्च, 2006 को किए गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा ता कि वो अपने ट्विटर अकाउंट को तैयार कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2021 8:14 AM IST
15
करोड़ों में बिक रहा है 5 शब्दों का एक ट्वीट, जानें क्या है इसमें खास बात, जो है इतना महंगा

ट्वीट्स बेचने वाली एक वेबसाइट https://v.cent.co/ के जरिए डोर्सी के ट्वीट की नीलामी हो रही है। इसे खरीदने वाले शख्स को डोर्सी के ऑटोग्राफ के साथ ट्वीट का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

25

रविवार की सुबह तक डोर्सी के ट्वीट की सबसे अधिक बोली 18.2 करोड़ रुपए लगाई गई है। मलेशिया की एक कंपनी Bridge Oracle के सीईओ सीना इस्तवी ने डोर्सी के ट्वीट के लिए इतनी बड़ी रकम की पेशकश की है।

35

इससे पहले एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट के लिए 14.6 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी।

45

डोर्सी के पहले ट्वीट को खरीदने का मतलब है कि खरीदार के पास उस ट्वीट का डिजिटल सर्टिफिकेट होगा। हाल के वक्त में वर्चुअल सामग्रियों की खरीद-बिक्री का चन बढ़ा है। कुछ दिन पहले 10 सेकंड के एक वीडियो क्लिप की बिक्री 48.2 करोड़ रुपए में हुई थी। 

55

वहीं, डोर्सी के ट्वीट की बिक्री के बावजूद ये ट्वीट आम लोगों के लिए सोशल मीडिया पर मौजूद रहेगा। ये डोर्सी और ट्विटर पर निर्भर करेगा कि वो कब तक इस ट्वीट को ऑनलाइन मौजूद रखना चाहते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos