नेशनल डेस्क. ट्विटर के को-फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी के 5 शब्दों एक ट्वीट नीलाम हो रहा है। इस ट्वीट को खरीदने के लिए 18.2 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई जा चुकी है। असल में डोर्सी की ओर से ट्विटर पर किया गया ये पहला पोस्ट था। 21 मार्च, 2006 को किए गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा ता कि वो अपने ट्विटर अकाउंट को तैयार कर रहे हैं।